
बिजनौर, 27 मई। उत्तर प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी के प्रधान महासचिव राजीव मोहन गोयल ने प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा के अनुमोदन से मोहल्ला बक्शीवाला निवासी रामनाथ सिंह को पार्टी का बिजनौर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
श्री गोयल ने रामनाथ सिंह को नियुक्ति पत्र देकर लोक जनशक्ति पार्टी की विचारधारा एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया।जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने प्रदेश प्रधान महासचिव को आश्वासन दिया कि वे जनपद बिजनौर में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने मैं पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।