बिजनौर 23 जून। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अवनी सिंह की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए 25 जून 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे विकास खण्ड नूरपुर के सभागार में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी नेहा पाण्डेय ने दी।
उन्होंने बताया कि महिला जनसुनवाई के बाद विकास खण्ड नूरपुर में स्थित ग्राम पंचायत गोहावर में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके उपरांत महिला बन्दी गृहों, बालिका/ महिला गृहों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया जाना भी प्रस्तावित है।