
बिजनौर 20 मई। नजीबाबाद ब्लॉक के ग्राम सचिवालय भागू वाला में आयोजित ग्राम चौपाल में डीएम जसजीत कौर ने एसपी, सीडीओ, एसडीएम की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों से उनका निराकरण करवाया।
डीएम श्रीमती कौर ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में प्राथमिकता के आधार पर स्वच्छ पेयजल मिशन के अंतर्गत हो रहे टंकी निर्माण के कार्य को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के आधार पर पूरा कराना सुनिश्चित करें उन्होंने निर्देश दिए कि गांव में वृद्धावस्था, निराश्रित तथा दिव्यांग पेंशन के पात्रों को शत प्रतिशत रूप से पेंशन दिलाने के लिए कैंपों का आयोजन कराएं। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि गांव में बने खेल के मैदान में जाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें और उनको शारीरिक गतिविधियों, खेलों एवं व्यायाम के लिए प्रेरित करें।
विकास कार्यों के सत्यापन के दौरान गांव में प्राथमिक विद्यालयों में पेयजल की समुचित व्यवस्था न पाए जाने की शिकायत पर उन्होंने तत्काल शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र, खेल के मैदान तथा नाली, सीसी रोड निर्माण आदि के काम मानक के अनुरूप पूर्ण पाए गए।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव का कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं से संतृप्त होने से वंचित न रहने पाए। डीएम ने ग्राम चौपाल कार्यक्रम से पूर्व आंगनबाड़ी पुष्टाहार का वितरण किया तथा बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद, ग्राम प्रधान शाइस्ता परवीन, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत सिंह अरोड़ा, डीसी मनरेगा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।