बिजनौर 23 जून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर के अध्यक्ष/ जनपद न्यायाधीश के प्रशासनिक आदेश के क्रम में गठित कमेटी द्वारा स्थाई लोक अदालत बिजनौर में रिक्त अस्थाई आशुलिपिक के पद पर दीवानी न्यायालय या कलक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए 5 जुलाई 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
यह जानकारी जिला विधिक प्राधिकरण बिजनौर के प्रभारी सचिव/ अपर जिला न्यायाधीश ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता, नियम शर्ते एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर से किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक के मध्य प्राप्त किया जा सकता है अथवा उक्त सूचना उच्च न्यायालय इलाहाबाद की आधिकारिक वेबसाइट https://www.allahabadhighcourt.in तथा जनपद न्यायालय बिजनौर की वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in//bijnor से भी डाउनलोड की जा सकती है।