
बिजनौर 17 मई। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के समाधान पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चकरोड विवाद संबंधित दो मामलों में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर तत्काल मौके पर जांच करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर आज तहसील बिजनौर (सदर) में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रही थीं।
उन्होंने उपस्थित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर जन सामान्य की शिकायतों की सुनवाई करें तथा उनका पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को अपनी विभागीय शिकायत पंजिका को मेंटेन भी रखना है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों को पूर्ण गुणवत्ता और मानक के साथ निस्तारित करें और शिकायतकर्ता की संतुष्टि भी निश्चित रूप से प्राप्त कर लें, शिकायतकर्ता को संतुष्ट किये बिना शिकायत का निस्तारण स्वीकार्य नहीं होगा।
आज तहसील दिवस के मौके पर कुल 35 शिकायतें दर्ज की गयीं, जिन में 04 शिकायतों का मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निराकरण करा दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा जादौन, उप जिलाधिकारी सदर अवनीश कुमार एवं तहसीलदार सदर अमरपाल सिंह के अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।