
बिजनौर, 9 जनवरी 2026।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार माह जनवरी 2026 में मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी से 31 जनवरी 2026) के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद बिजनौर में यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने हेतु सघन जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान गौरी शंकर ठाकुर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), बिजनौर एवं मुन्ना लाल, यात्रीकर अधिकारी, बिजनौर द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान हूटर, प्रेशर हॉर्न तथा वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्म के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा ओवरस्पीड से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोगों का जीवन सुरक्षित रहेगा।
अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करना तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित करना है।


