
– डिजिटल डेस्क, राष्ट्रीय पंचायत
बिजनौर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग की विशेष सचिव गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मतदाता सूची की गहन जांच की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि 6 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित होगा, इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों और क्षेत्रों में सूची की बारीकी से जांच करें।
जिलाध्यक्ष ने यह आह्वान शनिवार, 03 जनवरी 2026 को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने तथा संचालन मीडिया प्रभारी अखलाक पप्पू ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नगीना के विधायक मनोज पारस उपस्थित रहे।

बैठक में नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं तथा क्रांतिकारी शिक्षिका सावित्रीबाई फुले जी की जयंती मनाई गई। उनके महिलाओं, पिछड़ों एवं दलितों के उत्थान तथा सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध किए गए संघर्ष को स्मरण किया गया। जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया 26 दिसंबर 2025 को पूर्ण हो चुकी है, जिसमें सभी नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत सराहनीय रही। उन्होंने कहा कि अब यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि ड्राफ्ट मतदाता सूची में किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए। जिन मतदाताओं को नोटिस जारी होंगे, उनकी पूरी मदद कर नाम सूची में शामिल कराया जाए। साथ ही जिन युवाओं की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन्हें फॉर्म-6 एवं फॉर्म-8 भरवाकर मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए।
नगीना विधायक मनोज पारस ने अपने संबोधन में कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती की नींव है। समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ इस जिम्मेदारी को निभाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए।
बैठक में संगठन विस्तार के तहत अल्ताफ को जिला सचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर एवं नारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया। अल्ताफ ने पार्टी के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक के अंत में पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री हाजी नईमुल हसन की बहन के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन, जमील अंसारी, अमित चौहान, नीलम पारस, धनंजय यादव, हाजी दानिश अख्तर, डॉ. रहमान, डॉ. लाखन सिंह पाल, शमशाद अंसारी, प्रभा चौधरी, महमूद कस्सार, डॉ. कुंतेश सैनी, ठाकुर योगेंद्र सिंह चौहान, कमलेश भूय्यार, हाजी जावेद राईन, बी.के. कश्यप, डॉ. शिशुपाल, राजेश गोयल, शहज़ाद अंसारी, एम.आर. पाशा, मोबिन खान, आसिफ असलम, यूनुस ताऊ, शेख रईस, उस्मान अल्वी, मनोज राजपूत, डॉ. योगेंद्र चौधरी, दिनेश चौधरी, प्रतिनिधि काविश खान, डॉ. इरफान मलिक, अफज़ाल उल हक, कासिम कुरैशी, अब्दुल वहाब, संजय पाल, नमन प्रधान, अबरार मलिक, अशोक गहलोत, शमशाद रशीद, कृपा रानी प्रजापति, हिलाल बेग, सलमान खान, शादाब, भूरे सिंह, वक्कर मलिक एवं अहमद खिज़र खान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

