
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। डीएम श्रीमती जसजीत कौर लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण में कमी पाए जाने पर बैंकर्स को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण कार्य करना सुनिश्चित करें।
श्रीमती कौर की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में सीएम युवा योजना अंतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि लाभार्थियों के डॉक्यूमेंट आदि कोई कमी पाई जाती है तो तत्काल उनको गाइड करते हुए उनके डॉक्यूमेंट्स को पूरा करने लिए जानकारी दे।
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि शासकीय रोजगार परक योजनाओं में बैंकर्स द्वारा ऋण स्वीकृति एवं वितरण में बरती जाने वाली प्रवृत्ति आपत्तिजनक है, जिसके कारण शासकीय योजनाओं के लक्ष्य आपूर्ति में रुकावट पैदा हो रही है। उन्होंने शासकीय योजनाओं में शिथिलता और उदासीनता बरतने वाले बैंकर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों को पूर्ण मानक के अनुरूप निस्तारित करना सुनिश्चित करें और सभी पात्र लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध उनके उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।