क्राइमटॉप न्यूज़देश

रील और स्टंट के चक्कर में दांव पर जिंदगी लगा रहे युवा

मेरठ, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। रील्स बनाने का खतरनाक चलन युवाओं को जान जोखिम में डालने पर मजबूर कर रहा है। लाइक्स और फॉलोअर्स की चाहत में युवा सड़क ट्रेन और पुलों पर स्टंट कर रहे हैं जिससे हादसे हो रहे हैं। हाल ही में कई युवाओं की जान जा चुकी है। पुलिस और मनोवैज्ञानिकों ने युवाओं और अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की है।

इंटरनेट मीडिया पर लाइक और कमेंट की होड़ युवाओं को खतरनाक राह पर धकेल रही है। खासकर फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और इंटरनेट के अन्य प्लेटफॉर्म पर बनने वाले रील्स में स्टंट करना एक खतरनाक ट्रेंड बन चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में औसतन हर भारतीय रोज़ 40 मिनट रील देखता है। देश की मौजूदा रील इंडस्ट्री करीब 45000 करोड़ रुपए की है। 2030 तक इंडस्ट्री के23 के बीच रील्स इंडस्ट्री की ग्रोथ 32 फीसदी रही है।

लाइक्स और फॉलोअर्स की चाहत में कई युवा अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क, ट्रेन, पुल और ऊंची इमारतों पर खतरनाक करतब दिखा रहे हैं। खतरनाक स्टंट के कारण युवाओं की जान भी जा रही है।

देश भर के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां रील्स बनाने के दौरान हादसे में युवाओं की मौत हो गई। कई मामलों में घायल होकर युवा जिंदगी भर के लिए अपंग हो गए।

मनोरंजन के नाम पर हो रही यह लापरवाही न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बनती जा रही है। कई बार स्टंट करते समय आसपास के लोग भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

खतरनाक स्टंट से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। युवाओं से अपील की जा रही है कि वे स्टंट करते हुए वीडियो न बनाएं और सुरक्षित स्थानों पर ही रचनात्मक कंटेंट तैयार करें।

यही नहीं, इस तरह के खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस संबंधित व्यक्ति का चालान भी करती है। इसके बावजूद युवा नहीं मान रहे हैं और अपनी करनी से बाज नहीं आ रहे हैं।

गत 11 जून को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रील बनाने गए युवाओं ने चंदसार रेलवे लाइन पर एक बाइक के टायर को पेट्रोल से आग लगाकर खतरनाक स्टंट किया। यह क्लिप जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुई, हर तरफ हड़कंप मच गया और रेलवे पुलिस भी इस मामले पर तुरंत सक्रिय हो गई। RPF ने हापुड़ थाने पर रेलवे एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला रजिस्टर कराया और 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

यूपी के उन्नाव जिले में अप्रैल 2025 में एक युवक ने ‘जिंदगी की कीमत’ पर एक रील बनाई। रेल की पटरी पर लेटकर उसने वीडियो शूट किया, और उसके ऊपर से ट्रेन निकल गई। वीडियो बनाते वक्त युवक जिंदा तो बच गया, लेकिन अब वह सलाखों के पीछे है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना कुसुंभी रेलवे स्टेशन की है, जहां रंजीत चौरसिया नाम का युवक रील बनाने के लिए ट्रेन की पटरी पर लेट गया था। वह चाहता था कि ट्रेन उसके ऊपर से निकले और वह वीडियो से सोशल मीडिया पर धूम मचा दे। वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, पुलिस महकमे में हलचल मच गई। रेलवे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच शुरू की गई और युवक की पहचान होते ही उसे उन्नाव रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने रंजीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल वह जेल में बंद है और उसकी ‘रील फेम’ की ख्वाहिश अब सलाखों में कैद हो गई है।

अभी हाल ही में रीलबाज युवक ने चंद लाइक्स हासिल करने के चक्कर में हदें पार कर दी। वह NH-9 पर चलती कार का स्टेयरिंग छोड़ कर बोनट पर आ बैठा, पुलिस ने 28500 रुपये का चालान काट दिया।

सोशल मीडिया के चलते बच्चों और युवाओं में सामाजिक दिखावे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। आजकल के बच्चे रील्स के चक्कर में जान की बाजी लगा देते हैं। वायरल होने का जुनून इतना हावी हो गया है कि बच्चे समझ ही नहीं पा रहे हैं कि एक गलती उनकी जिंदगी छीन सकती है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को समय रहते जागरूक करें और खतरनाक स्टंट करने से रोकें। फालोवर्स बढ़ाने के लिए जरूरी नहीं है कि जान जोखिम में डालकर रील बनाएं। मोटिवेशनल, संगीत, नृत्य, तकनीकी ज्ञान, सेहत से जुड़ी टिप्स, धर्म, विज्ञान, फिटनेस, हास्य-व्यंग्य, खान-पान सहित सैकड़ों विषयों पर रील बनाकर ख्याति अर्जित की जा सकती है और फालोवर्स की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!