
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को प्रातः 09.30 बजे नेहरू स्टेडियम, बिजनौर से एक भव्य प्रभात फेरी निकाली गई।इस प्रभात फेरी को मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
फेरी नेहरू स्टेडियम से विकास भवन, कलेक्ट्रेट होती हुई पुनः स्टेडियम पहुंची।
प्रभातफेरी में स्कूली विद्यार्थियों, युवा वर्ग, अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों ने भी अनुशासित एवं जोशपूर्ण सहभागिता की।
देशभक्ति से ओतप्रोत नारों –“भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “हर घर तिरंगा –हर दिल में तिरंगा”, “तिरंगा ऊँचा रहे हमारा” की गूंज से समूचा वातावरण राष्ट्रभक्ति से भर गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से बिजनौर के जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, डीसी मनरेगा श्री विकास यादव, सहायक जिला खेल कार्यालय बिजनौर के सहायक हिमांशु,युवा कल्याण विभाग, बिजनौर के बीओ आकाश मलिक एवं समस्त अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक शामिल रहे।
यह प्रभात फेरी “हर घर तिरंगा” अभियान की भावना को जन-जन तक पहुँचाने में सफल रही, और नागरिकों में देशप्रेम एवं जागरूकता का संदेश लेकर निकली।