
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्रीमती अंशिका दीक्षित द्वारा तहसील धामपुर के ग्राम लतीफपुर उर्फ सिपाहीवाला, बेरखेड़ा व सद्दोवेर आदि बाढ़ से प्रभावित ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित तहसील स्तरीय अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों को यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्मृति मिश्रा, उप जिलाधिकारी धामपुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।