टॉप न्यूज़धर्मबिजनौर

बुद्ध की शिक्षाओं को समझने के लिए पाली भाषा का अध्ययन आवश्यक : गोविंद सिंह बौद्ध

बौद्धों के पवित्र त्यौहार और मंगल दिन विषय पर व्याख्यानमाला आयोजित

नजीबाबाद, गोवर्धन मीडिया । ग्राम मुस्सेपुर स्थित पूजा हॉस्पिटल के मैनेजर सुभाष चंद्र के निवास पर रविवार की देर शाम दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में वर्षावास धम्म प्रवचन मालिका-2025 का आयोजन के क्रम में “बौद्धों के पवित्र त्यौहार और मंगल दिन” विषय पर व्याख्यानमाला आयोजित की गई।

मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए मैनेजर सुभाष चंद्र

कार्यक्रम का शुभारंभ सुभाष चंद्र एवं उसके परिवारजनों ने भगवान बुद्ध एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया। पूजनीय बौद्ध भिक्षु संघरत्न द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति उपासक उपासिकाओं को त्रिशरण पंचशील ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित अतिथियों का सुभाष चंद्र द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव बौद्धाचार्य एवं केंद्रीय शिक्षक राकेश मोहन भारती ने बौद्धों के पवित्र त्यौहार और मंगल दिनों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सिद्धार्थ गौतम की जन्मस्थली लुंबिनी , ज्ञान की प्रप्ति बौद्ध गया में, और सारनाथ में पंचवर्गीय भिक्षुओं को धम्म का उपदेश दिया। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने पच्चीस वर्षावास श्रावस्ती में सम्पन्न किये और डाकू ऊंगलीमान को भिक्षु बनाया, कुशीनगर में उनका महापरिनिर्वाण हुआ। आज भी इन स्थानों पर देश-विदेश के लोग बुद्ध की धरती को नमन करने आते हैं । इस अवसर पर बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ के अध्यक्ष गोविंद सिंह बौद्ध ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह से अपने बच्चों को पाली भाषा की शिक्षा ग्रहण करने की अपील की और कहा कि यदि भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को सही से समझना है तो आप अपने बच्चों को पाली भाषा की शिक्षा दिलाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बी एस आई के जिला अध्यक्ष सुखराम सिंह बौद्ध ने की तथा संचालन बौद्धाचार्य मामराज सिंह ने किया। इस अवसर पर रमेश चंद, गोमती देवी, नाहर सिंह, किरण देवी, लाखन सिंह, अमलेश देवी, कार्मेंद्र सिंह, शिल्पी चन्द , फौजी दिलीप कुमार,ऋषा बौद्ध ,इंद्राम सिंह भारत सिंह ,कुंवरपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, अतर सिंह बौद्ध, डॉक्टर सहदेव, मधुबाला सुमित कुमार, विवेक कुमार, कमल सिंह, डॉक्टर तिलकराम,सुनीता देवी, सतीश कुमार, अंजली देवी, राखी देवी, अमर सिंह, बौद्धाचार्य जयप्रकाश बौद्ध, राजपाल सिंह, जोगराज सिंह, तिलकराम बौद्ध , वीर सिंह बौद्ध सहित अनेक उपासक, उपासिकाओं ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!