
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। महात्मा विदुर की तपोभूमि पर श्रावण मास के अवसर पर शुक्रवार को छड़ी जाहर दीवान गंज मेले का जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह और जिलाधिकारी जसजीत कौर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और विधिवत पूजन-अर्चना के साथ उद्घाटन किया।जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने मेले की व्यवस्था और सुरक्षा पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उत्साह और उमंग भरा मेला जिले के लोग लंबे समय से मनाते आ रहे हैं। हर साल असंख्य लोग यहां आकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं।
उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं, सुरक्षा और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने पॉलिथीन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध और प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए।जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि छड़ी जाहर दीवान गंज मेला एक पौराणिक धार्मिक पर्व है। यह गंगा-जमुनी तहजीब की सीख देता है। उन्होंने मेले को हमारी संस्कृति का प्रतीक और धरोहर बताते हुए कहा कि इसे सद्भाव के साथ मनाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी ने मेले में शिकायत केंद्र और खोया-पाया केंद्र स्थापित करने तथा उनका 24 घंटे संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।