बिजनौरयूपीशिक्षा

प्रद​र्शनी में बिजनौर के 128 बाल वैज्ञानिकों ने किया मॉडलों का प्रदर्शन

चयनित बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय परिवर्तन प्रतिष्ठान भारत एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता कुमार सत्य वीरा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में आयोजित की गई। गुरुवार को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। तदुपरांत जिलाधिकारी श्रीमती कौर ,जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार व डॉक्टर निशांत यादव ने दीप प्रत्ज्वलित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव ने बताया कि इस वर्ष जनपद बिजनौर में 2023-24 तथा 24 -25 के छात्रों में से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत 10,000 रुपये की धनराशि देकर चयनित किए गए बाल वैज्ञानिकों प्रोजेक्ट्स का प्रेजेंटेशन इस प्रदर्शनी में कराया जा रहा है।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद के 128 बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल का प्रदर्शन किया है। विज्ञान प्रदर्शनी में डॉ. पूनम गुप्ता, एचओडीजी जीव विज्ञान कृष्णा कॉलेज बिजनौर, डॉ. राजीव जौहरी, रसायन विज्ञान कृष्णा कॉलेज बिजनौर, डॉ. प्रगति गर्ग, असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान, डॉ. हर्ष राजपूत एसोसिएट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान, कुंवर सत्य वीरा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट बिजनौर, डॉ. अंकुर गर्ग, डॉ अजीत गर्ग एसोसिएट प्रोफेसर विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर तथा एन‌आईएफ से गरिमा सिंह निर्णायक रहे।

जिला विज्ञान समन्वयक सुधांशु वत्स ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में चयनित बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। चयनित बाल वैज्ञानिकों में सत्र 2023-24 से भव्य खन्ना व वंशिका केपीएस बिजनौर व श्लोक कुमार आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल नजीबाबाद रहे, जबकि सत्र 24-25 से तमन्ना परवीन, जूनियर हाई स्कूल चौधेडी, जिया बनिया, मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल, शिवा कुमार, जेएस मौलावाला, भूमिका, जूनियर हाई स्कूल जहानाबाद, सुधांशु कुमार, जूनियर हाई स्कूल सादनपुर तथा अब्दुल करीम, जूनियर हाई स्कूल किशोरपुर रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के डायरेक्टर अमित बंसल सह जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र कुमार, निशांत यादव ,सुभाष चंद्र ,कैलाश कुमार डॉक्टर निर्मल शर्मा कैप्टन विशन लाल ,संगीता गुप्ता ,रजनीश चौहान सत्येंद्र सिंह, अमित चौहान, स्वाती यादव, रीना गुलशन गुप्ता, मुजीबुर रहमान का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!