
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया ब्यूरो। नेहरू स्टेडियम बिजनौर में मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को एथलेटिक्स कोच मनीष मिश्रा ने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष से स्टेडियम में एथलेटिक्स कोच का पद रिक्त था, जिससे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने कहा कि, “ मनीष मिश्रा जैसे अनुभवी कोच के आने से बिजनौर के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण मिलेगा और जिले के एथलीट्स राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।” सहायक जिला खेल कार्यालय हिमांशु ने भी अपने संबोधन में कहा कि, “हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा और बेहतरीन प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए। मनीष मिश्रा के अनुभव का लाभ निश्चित ही खिलाड़ियों को मिलेगा।” खिलाड़ियों ने भी नए कोच का गर्मजोशी से स्वागत किया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में बिजनौर एथलेटिक्स के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।