दिल्ली में अपने जनपद और गांव का रोशन कर आए बिजनौर के सुमित चौधरी
- पैरा खेलो इंडिया गेम्स में सीनियर वर्ग की पावर लिफ्टिंग इवेंट के 97 किलो भार वर्ग में 162 किलो वजन उठाकर जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली/चांदपुर, 26 मार्च 2025
बिजनौर जनपद में चांदपुर तहसील क्षेत्र के सुमित चौधरी ने दिल्ली में आयोजित पॉवरलिफ्टिंग इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल करके अपने माता-पिता, गांव और जनपद का नाम रोशन किया है। सुमित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार पैरा खेलो इंडिया गेम्स में पावरलिफ्टिंग इवेंट की सीनियर वर्ग 97 किलो भार वर्ग में 162 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। सुमित की इस उपलब्धि से उनके परिवार और गांव में खुशी छाई है।
नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे दूसरे पैरा खेलो इंडिया गेम्स में कल सुमित ने यह कमाल किया। पिछली बार भी प्रथम पैरा खेलो इंडिया गेम्स में सुमित ने स्वर्ण पदक जीता था। सुमित चौधरी पुत्र स्वर्गीय सत्येंद्र कुमार बिजनौर जनपद के चांदपुर क्षेत्र में गांव बागड़पुर के रहने वाले हैं। वर्तमान में सुमित चौधरी केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइन मेरठ कैंट में अंग्रेजी अध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सुमित चौधरी बचपन से ही पोलियो रोग से ग्रस्त है, लेकिन उन्होंने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी। बहुमुखी प्रतिभा के धनी सुमित चौधरी ने क्रिकेट में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। पैरा पावरलिफ्टिंग में लगातार स्वर्ण पदक मिलने पर टीवी पर खेल देख रहे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। उत्तर प्रदेश, जनपद बिजनौर और अपने गांव का नाम रोशन करने पर सुमित चौधरी का गांव लौटने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। जिला कबड्डी संघ बिजनौर के पूर्व सचिव अरविंद कुमार ने नगद इनाम देने की भी घोषणा की है।