
लक्सर। तहसील क्षेत्र में गंगा सहित अन्य नदियों में खनन करने वाले माफिया किसानों के खेतों को भी निशाना बना रहे हैं। मिट्टी खरीद कर खेत की खुदाई करके खनन किया जाता है। और, इसे काम को खेत समतल करने की आड़ में खुले आम किया जा रहा हैं जिससे आम किसान परेशान हैं। खनन माफिया से तंग आए ग्रामीणों ने अब इनके खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीण खुद खनन के वाहनों को रोक रहे हैं। साथ ही, उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से भी कर रखी है।
लक्सर क्षेत्र में स्थित सोलानी, गंगा नदी व बाणगंगा नदी के घाटों पर अवैध खनन माफिया खनन करते नजर आते हैं। ग्रामीण जगदीश कुमार ने बताया कि जब भी गंगा नदियों का पानी बढ़ जाता है, तो इस दौरान खनन माफिया गंगा नदी व सोलानी नदी के किनारे पर स्थित ग्रामीणों के खेतों से मिट्टी खरीद लेते हैं। और, फिर किसानों के खेतों से अवैध खनन किया जाता है। इस दौरान खेत से मिट्टी बेचने वाले का कहना होता है कि वह अपने खेत को बराबर करवा रहा है। उन्हें पानी देने में दिक्कत आती है, या फिर उसका यह खेत ऊंचाई पर है और दूसरा खेत नीचे पर। खनन माफिया थोड़े बहुत पैसों में किसान के खेतों की मिट्टी खरीद कर खनन करते रहते हैं। ग्रामीण साहब सिंह का कहना था कि गांव के संपर्क मार्गों पर खनन माफिया द्वारा अपने वाहनों को तेज गति से निकाला जाता है। उन्होंने बताया कि खनन माफिया द्वारा पिछले कई दिनों से कचरा फैक्ट्री जो कुआं खेड़ा गांव के निकट स्थित है। वहां एक खेत में मिट्टी खरीदी हुई है, और वहां से खनन माफिया द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है।क्योंकि, इस समय सोलानी नदी का पानी कभी चढ़ जाता है, तो कभी उतर जाता है। उन्होंने बताया कि इस मिट्टी को बहादुरपुर व बसेड़ी ले जाकर खाली जमीन का भराव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर इन दिनों खनन माफिया पिछले दो-तीन दिनों से मंगलौर क्षेत्र के जंगल में स्थित खोले से मिट्टी नहीं ला रहे हैं, क्योंकि कई दिन पहले मंगलौर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए एक खनन के ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया था। कुछ खनन माफिया उस ट्रैक्टर को छुड़ाने में लगे हुए हैं, और पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त भी की जा रही है। ताकि, खनन माफिया को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि रात्रि में भी पुलिस द्वारा कई बार गांव में चक्कर लगाकर खनन माफिया के ऊपर निगरानी की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि जब खनन माफिया गांव से ट्रैक्टर निकालते हैं तो उन्हें आराम से ट्रैक्टर निकालने के लिए बोला जाता है। तो इस पर खनन माफिया कहते हैं की ट्रैक्टर सड़क से निकाल रहे हैं सड़क किसी के बाप की नहीं है।
ग्रामीणों ने बताया कि इन दोनों मंगलौर क्षेत्र के जंगल में स्थित खोले व कचरा फैक्ट्री के निकट स्थित खेत व सोलानी नदी का पानी उतर जाने के बाद सोलानी नदी के घाट से मिट्टी का अवैध खनन करने की जुगत में माफिया लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस बाबत पिछले दिनों डीएम हरिद्वार से भी शिकायत की गई थी। उसके बाद प्रशासन सख्त हो गया है। उधर लक्सर एसडीएम का कहना है कि अवैध खान के खिलाफ तहसील प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है, अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।