बिजनौर

“मां के नाम” से बिजनौर जनपद में लगाए गए 72 लाख 12 हजार 400 पौधे

- “पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओं” वृहद जन वृक्षारोपण महा अभियान 2025-26 के तहत जिले भर में वृहद स्तर पर किया गया पौधरोपण

– गोवर्धन मीडिया ब्यूरो
बिजनौर।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में बुधवार, 09 जुलाई 2025 को “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” के नाम से वृहद जन वृक्षारोपण महा अभियान 2025-26 चलाया गया। पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षरोपण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई खास मुहिम “एक पेड़ मां के नाम” में वृहद स्तर पर जन जन की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई। और, आज एक ही दिन में जिले भर में इस महाभियान के तहत जनपद को आवंटित लक्ष्य 72,12,400 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इस महा अभियान के तहत जिले भर में जगह-जगह पौधारोपण किया गया।

वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत के लिए जिला प्रशासन द्वारा गंगा बैराज घाट पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर सुबह करीब 09 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश शासन अनिल कुमार की अध्यक्षता तथा शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ लोकेश एम., आईएएस एवं जिलाधिकारी जसजीत कौर के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में वृहद स्तर पर जन सामान्य ने भी प्रतिभाग किया। केबिनेट मंत्री द्वारा गंगा बैराज प्रांगण में “एक पौधा मां के नाम” से रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। उसके बाद नोडल अधिकारी डॉ लोकेश एम. आईएएस एवं जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा भी गंगा बैराज पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन सहित समस्त विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधियों एवं पूरे जिले वासियों ने भी “पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ” जन अभियान के तहत वृक्षारोपण महाभियान में प्रतिभाग करते हुए पौधे रोपित किए। इस अवसर पर समस्त कार्यदायी संस्थाओं, शासकीय एवं अर्द्वशासकीय कार्यालयों द्वारा आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधारोपण करते हुए कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम“ को सफल बनाने एवं रोपित किए गए पौधे को सिंचित एवं संरक्षित करने का संकल्प भी लिया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने रोपित किए गए पौधों की सुरक्षा करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, नवीन विधि पौधारोपण एवं नवीन क्षेत्रों में वनीकरण पर बल देते हुए हरित आवरण में वृद्धि के लिए भी कार्यदायी विभागों को निर्देश दिए गए। वहीं, नोडल अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने कहा कि धरती पर प्राणी एवं सभी प्रकार के वन्य जीव के जीवन के लिए वृक्षारोपण के महाअभियान का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण सामाजिक, पर्यावरणीय और आर्थिक महत्व रखता है तथा इससे प्रदूषण कम होता है। हवा में ऑक्सीजन का स्तर भी बढ़ता है, जिससे हवा की गुणवत्ता बेहतर होती है। उन्होंने कहा कि पेड़ों को लगाने के साथ ही उनकी उचित देखभाल भी ज़रूरी है। और, इस काम में सभी को पूरा सहयोग देना चाहिए।
वहीं, जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि भविष्य के लिए फलदार पौधरोपण किया जा रहा है। और, उन पौधों को सहेजने के लिए संकल्प लिया जा रहा है, ताकि रोपे गए पौधों की तरह देखभाल कर उन्हें बड़ा किया जा सके। और, इन पौधों पर लगने वाले फलों का उपयोग जनसामान्य द्वारा बच्चों एवं परिवार के पोषण के लिए किया जा सकेगा। वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम में जिले की नवविवाहित, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं, समाज सेवी संस्थाओं, भारी संख्या में जन सामान्य ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। भारी संख्या में फलदार पौधों का रोपण करते हुए उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, उपायुक्त मनरेगा आर बी यादव, डीएफओ अभिनव कुमार, रेंजर महेशचंद सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में जनसामान्य आदि उपस्थित रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!