
बिजनौर, 17 जून । ज़िला अस्पताल में घोर लापरवाही के चलते डायलिसिस के दौरान बिजली जाने और जनरेटर न चलने के कारण सरफ़राज़ नामक युवक की मौत के बाद परिवार को ढांढस बंधवाने उनके घर पहुँचे सपा ज़िलाध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन ने सरकार से लापरवाही के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करने और पीड़ित परिवार को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग उठाई है।
समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन मंगलवार को नहटौर क्षेत्र के ग्राम फुलसन्दा पहुँचे और सरफ़राज़ के परिजनों से मिले। इस दौरान पीड़ित परिवार ने शेख ज़ाकिर हुसैन को बताया कि किस प्रकार सरफराज़ की जान गई। परिजनों ने बताया कि सरफराज़ ज़िला अस्पताल में डायलिसिस के दौरान बेड पर था तभी अस्पताल की बिजली सप्लाई चली गई और सरफराज़ का ब्लड मशीन में रुक गया । सरफ़राज़ की मां ने अस्पताल कर्मियों की काफी मिन्नते की लेकिन जनरेटर में तेल न होने की बात कह कर वह उसे टालते रहे देखते ही देखते सरफ़राज़ की मौत हो गई। अपने पीछे सरफ़राज़ दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है। सपा ज़िलाध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन ने उनके दुख में शामिल होते हुए कहा कि ये एक बड़ी लापरवाही है जिसकी वजह से सरफ़राज़ की जान गई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार से मांग करती है कि इस मामले के दोषियों पर सख्त से सख्त करवाई की जाए और पीड़ित परिवार को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद के साथ साथ परिवार के सदस्य को सराकरी नौकरी दिए जाने की मांग की है। इस दौरान सपा ज़िलाध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ नेता डॉक्टर रहमान , विधानसभा अध्यक्ष, सिकन्दर कस्सार,महासचिव धनंजय यादव आदि मौजूद रहे।