
मेरठ / पुदुच्चेरी।
पर्यटन विभाग, पुदुच्चेरी सरकार द्वारा आयोजित 31वीं अंतर्राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप–2026 का आयोजन 4 जनवरी से 7 जनवरी तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत सहित देश–विदेश से कुल 1870 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

प्रतियोगिता में 28–35 आयु वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनुज कुमार (योगी) ने कांस्य पदक (तृतीय स्थान) प्राप्त कर क्षेत्र व विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। पुरस्कार वितरण समारोह में पुदुच्चेरी सरकार के पर्यटन मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण ने अनुज योगी को प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुदुच्चेरी के माननीय मुख्यमंत्री श्री रंगास्वामी एवं खेल मंत्री श्री पोवेल उपस्थित रहे। वहीं पर्यटन मंत्रालय के फ्रांसी डायरेक्टर श्री एम. मैथ्यू विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए।

अनुज कुमार (योगी) वर्तमान में स्वामी विवेकानंद शुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में एम.पी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र हैं।
इस उपलब्धि पर शुभारती समूह के संस्थापक श्री अतुल कृष्ण भटनागर, अनिल प्रधान, राजीव प्रधान, रविंद्र कुमार, संदीप चपराणा, गोविंद बजरंगी, विपिन, जिला मंत्री भाजपा, प्रिंसिपल अमित, संदीप सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों व शुभचिंतकों ने अनुज योगी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




