
बिजनौर। बिजनौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टिक्कोपुर में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) की एक संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सुभाषचंद्र , विधानसभा अध्यक्ष ने की, जबकि संचालन राहुल तेजवान, जिला उपाध्यक्ष ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भीम सैन हल्दिया, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य एवं मंडल प्रभारी (भाईचारा) मौजूद रहे। उन्होंने बहुजन महापुरुषों की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद के संघर्षों और सामाजिक न्याय के आंदोलन की जानकारी दी। उनके संबोधन से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से संजय कुमार को जिला संयोजक, सैनी भाईचारा (बिजनौर) नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में दानिश चौधरी (विधानसभा उपाध्यक्ष), पंकज कुमार (वरिष्ठ कार्यकर्ता) सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के अंत में आयुर्वेदाचार्य धर्मराज हल्दिया, मंडल संयोजक सैनी भाईचारा (मुरादाबाद) ने सभी का आभार जताया।



