बिजनौर
स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय आईटीआई बिजनौर में भी किया गया ध्वजारोहण
बिजनौर, संवाददाता। 79 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय आईटीआई बिजनौर में भी शुक्रवार को नोडल प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की कि हम सब अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन कर छात्र-छात्राओं को ठीक से प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करें, जिससे देश विकसित हो सके।
इस अवसर पर राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश कुमार शर्मा, दीपक कुमार गुप्ता, श्रीमती ज्योत्स्ना, साजिद, कमलवीर, सत्येंद्र, मनोज, योगेश, अजय कुमार, रुद्राक्षी, प्रियंका, श्याम सिंह, रंजन कुमार, अशोक कुमार, विजय पाल सिंह , राहुल सिंह,धर्मवीर, समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।