
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि, “फूलन देवी एक ऐसी शख्सियत थीं जिन्होंने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ न केवल आवाज उठाई, बल्कि समाज के दबे-कुचले वर्गों के लिए प्रेरणा बनकर उभरीं। उनका जीवन संघर्ष और साहस की मिसाल है।”
श्री हुसैन पार्टी के जिला कार्यालय पर रविवार को पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि “समाजवादी पार्टी उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और सामाजिक न्याय के लिए उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज के हर वर्ग को सम्मान और अधिकार दिलाने का संकल्प लेती है।”
इस अवसर पर फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विचार गोष्ठी में वीरांगना फूलन देवी के जीवन, संघर्ष और सामाजिक न्याय के लिए उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा हुई।
कार्यक्रम में चौधरी दारा सिंह, प्रभा चौधरी, सतपाल सिंह, मदन लाल सैनी, कमलेश भुईयार, दिनेश चौधरी, महमूद कस्सार, मनोज राजपूत, डॉ. योगेंद्र सिंह, उमेश कुमार, जुल्फिकार कुरैशी, अफजल उल हक, सरताज अहमद, कासिम कुरैशी, अब्दुल वहाब, नमन प्रधान, रामचंद्र भुय्यार उर्फ बबली, लाल सिंह कश्यप, ओमप्रकाश प्रधान, मनोज कुमार, सुरेश कुमार शर्मा, विशाल राजपूत, बाबूराम, विकास एडवोकेट, शेर सिंह, रमेश सैनी, राजवीर सिंह प्रजापति, अहमद खिजर खान सहित कई अन्य कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने की, जबकि संचालन डॉ. रहमान ने किया।