
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं जिला जज संजय कुमार सप्तम के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्रेय शुक्ला ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित ‘नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025’ के अंतर्गत् लीगल एड क्लीनिक की स्थापना जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड बिजनौर में की गई।अपर जिला जज श्रेय शुक्ला ने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत रक्षा कर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों को उनके द्वारा लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्य किसी समस्या के समाधान के लिए वे किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा कार्यालय, बिजनौर में संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता, चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल प्रवीण देशवाल, अन्य सैनिक कर्मी, पराविधिक स्वयंसेवक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।