
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। जिले में हो रही भारी वर्षा के कारण जिले के कुछ स्थानों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके दृष्टिगत जन सामान्य की जान-माल की समुचित सुरक्षा के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने मंगलवार को विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा उनके निर्देशों के क्रम में सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों नं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थानीय निवासियों से सतर्कता बरतने एवं आपात स्थिति में तहसील एवं जिला मुख्यालयों पर बने बाढ़ कंट्रोल रूम से तत्काल संपर्क स्थापित कर सहयोग प्राप्त करने की अपील भी की।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा ग्राम खोपा में खो नदी के बढ़ते जल स्तर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए गए तथा ग्राम वासियों को सजग रहने के लिए कहा गया। इसके अलावा तहसील धामपुर के खो एवं रामगंगा नदी से प्रभावित ग्राम सद्दोवेर, ज्योतिहीम्मा मुकीमपुर लतीफपुर सिपाही वाला आदि ग्रामों का मौका निरीक्षण कर लोगों को सतर्क रहने के लिए अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान नदी के समीपवर्ती क्षेत्रों का जायजा लिया गया एवं संभावित खतरे की आशंका को देखते हुए ग्रामवासियों को नदी से दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। निरीक्षण के दौरान लोगों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे बच्चों व पशुओं को नदी के समीप न जाने दें तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंलिस / प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें।