
बिजनौर।, बिजनौर में गंगा बैराज पुल के स्लैब में आई दरारों के कारण दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन बंद है। केवल दोपहिया वाहनों को गुजरने की अनुमति दी गई है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अधिकारियों के साथ पुल का निरीक्षण किया।
उन्होंने गेट नंबर 15-16 और 23-24 के स्लैब में आई दरारों की जांच की। एनएचआई अधिकारियों को दरारों की तत्काल तकनीकी जांच और आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बैराज पुल के सभी गेटों के स्लैब की सतर्क निगरानी करने को कहा गया है। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह, एनएचआई और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
मार्ग बंद होने से मफ्फरनगर, मेरठ, शामली, हरियाणा और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को चांदपुर-गजरौला-गढ़ मुक्तेश्वर होते हुए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। मेरठ और दिल्ली के अस्पतालों में जाने वाले मरीजों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
यह समस्या 5 दिन पहले मालन नदी का तटबंध टूटने से शुरू हुई। तब हाईवे 34 पर कई फीट पानी भर गया था। रविवार को पानी उतर गया, लेकिन पुल में दरारें आने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही अभी भी बंद है।