
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने चार स्टोन क्रेशरों पर भण्डारित उप खनिजों की पैमाइश में गड़बड़ी पाए जाने पर उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जा रहा हैं।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने बताया कि प्राप्त शिकायत के क्रम में जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद व नगीना क्षेत्रान्तर्गत संचालित मै० ताज स्टोन क्रेशर, मै० सागर स्टोन क्रेशर, मै० सुपर स्टोन क्रेशर व मै० स्टार स्टोन क्रेशर पर भण्डारित उप खनिजों की पैमाइश सम्बन्धित स्टोन क्रेशर स्वामी तथा उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति में संयुक्त रूप से की गयी।
जांच के समय उक्त स्टोन क्रेशरों पर भण्डारित उप खनिजों की पैमाइश किये जाने पर मौके पर प्रस्तुत किये गये ई-अभिवहन प्रपत्रों के सापेक्ष भण्डारित उपखनिजों की मात्रा में अन्तर पाया गया है, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित स्टोन क्रेशरों के विरुद्ध नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।