
रुड़की, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता । पिरान कलियर थाना क्षेत्र में शराब पीने के आदी एक बेटे की उसके पिता ने हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को ग्राम माण्डूवाला थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर निवासी सोनू पुत्र राजपाल ने थाना पिरान कलियर पर तहरीर देकर घसीटा पुत्र मेहरचन्द निवासी ग्राम रांघडवाला उम्र 59 वर्ष, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार पर अपने पुत्र सन्नी की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए सूचना दी।
पूछताछ में आरोपी घसीटा ने बताया कि उसका पुत्र सन्नी पिछले कई वर्षों से शराब का आदी था और आये दिन परिवारजनों से मारपीट करता था। घटना वाले दिन भी उसने शराब के लिए पैसे मांगे और पैसे न देने पर पिता से हाथापाई की। गुस्से में आकर घसीटा ने हाथ में आए चाकू से वार कर दिया, जिससे सन्नी की मृत्यु हो गई।
विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया।