उत्तराखंडटॉप न्यूज़

लक्सर के गिद्दावाली गांव में घर में घुसा मगरमच्छ, मचा हड़कम्प

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सुरक्षित ढंग से मगरमच्छ को किया रेस्क्यू, गंगा में छोड़ा

हरिद्वार, संवाददाता। जिले के लक्सर क्षेत्र के अंतर्गत के गिद्दावाली गांव में रविवार 20 जुलाई की देर रात्रि खुशरपाल पुत्र फूल सिंह के घर में विशालकाय मगरमच्छ घुस गया। रात्रि करीब 2:30 बजे मगरमच्छ की आहट सुनकर खुशरपाल की नींद टूट गई। मगरमच्छ देखकर वह बुरी तरह घबरा गया और शोर मचाने लगा। शोर गुल सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने मगरमच्छ की सूचना लक्सर के वन विभाग अधिकारी को दी। इस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम को गिद्दावाली गांव में भेजा। टीम द्वारा 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद विशालकाय मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर गंगा नदी में छोड़ दिया गया।

लक्सर क्षेत्र के रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा है कि यदि ग्रामीणों को मगरमच्छ या अन्य वन्य जीव दिखाई दे तो वे घबराएं नहीं तथा तुरंत क्यूआरटी को सूचना दें। क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करेगी।

ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम की सक्रियता की सराहना की है। गौरतलब है कि बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में वन्य जीव आबादी के बीच घुस आते हैं। अभी एक सप्ताह पहले ही लक्सर के टांडा महतौली गांव के पास ग्रामीणों को विशालकाय अजगर दिखाई दिया था। उसे भी वन विभाग की टीम ने रेसक्यू कर जंगल में छोड़ा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!