
बिजनौर, संवाददाता। जिले में जूनियर बास्केटबॉल बालक वर्ग के खिलाड़ियों के चयन हेतु जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन 26 जुलाई 2025 को प्रातः 10:30 बजे नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम, बिजनौर में किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को मंडलीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।
यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी बिजनौर राजकुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मंडलीय चयन ट्रायल का आयोजन 29 जुलाई 2025 को प्रातः 11:00 बजे सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुरादाबाद में होगा। मंडलीय ट्रायल में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 02 अगस्त से 05 अगस्त 2025 तक प्रयागराज में किया जाएगा।
राजकुमार ने बताया कि केवल वही खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेने के पात्र हैं जिनका जन्म 01 जनवरी 2007 के बाद हुआ हो। सभी खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र तथा हाल ही खींची गई एक पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी। दस्तावेजों के बिना किसी भी खिलाड़ी को ट्रायल में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने जिले के सभी इच्छुक एवं पात्र जूनियर खिलाड़ियों से समय से पूर्व निर्धारित स्थान पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।