
बिजनौर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि पर एक स्मृति सभा आयोजित की गई। सपा जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद फूलन देवी के जीवन और उनके सामाजिक न्याय के लिए किए गए कार्यों को याद किया। उन्होंने विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की प्रशंसा की, जिन्होंने फूलन देवी को समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने में सहयोग किया।
शेख जाकिर हुसैन ने कहा, “फूलन देवी ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और समाज के कमजोर वर्गों के लिए प्रेरणा बनीं। धरती पुत्र स्व. मुलायम सिंह यादव ने उनके संघर्ष को सम्मान देकर सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम उठाया।”
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव धनंजय यादव ने किया। इस दौरान वरिष्ठ नेता डॉ. रहमान, महमूद कस्सार, लाल सिंह कश्यप, प्रभा चौधरी, कमलेश भुईयार, आयशा सिद्दीकी, डॉ. तसनीम सिद्दीकी, मदन लाल सैनी, डॉ. योगेंद्र सिंह, वहाब अहमद, संजय पाल सिंह, काशिफ खान, अफजाल उल हक, अहमद खिजर खान और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में फूलन देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।