विकास का इंजन बनकर उभरा है उत्तर प्रदेश: ओलख

– सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति को समर्पित मेले का राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान ने किया उद्घाटन
– कहा, हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही योगी सरकार, प्रदेश में समग्र विकास पर हमारा पूरा जोर
बिजनौर, 26 मार्च 2025
राज्य मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान बलदेव सिंह ओलख ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष एवं केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी मेले का उत्सव कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जा रहा है। यह आयोजन प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति को समर्पित है, जिसकी थीम “उत्तर-प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन” रखा गया। राज्यमंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र में सरकार काम कर रही है। उत्तर प्रदेश आज विकास का इंजन बनकर उभरा है, जिसके तहत प्रदेश में समग्र विकास पर हमारा जोर है। उन्होंने जनपदीय विकास मेले में आए लोगों का हार्दिक अभिनन्दन करते कहा कि मेले का लाभ अर्जित करें, और अन्य लोगों को भी विकास मेले का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।
श्री ओलख बुधवार, 26 मार्च 2025 को बिजनौर के इंन्दिरा बाल भवन में आयोजित तीन दिवसीय विकास मेले के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के सफलतम 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस मेले का बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने पूर्वाहन 11ः00 बजे दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस गौरवशाली महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभर्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने सरकार की विकास योजनाओं को लेकर जनता जनार्दन के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। राज्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के विकास के क्रमबद्ध आंकड़ों का व्याख्यान करते हुए प्रदेश के उत्थान, उन्नति एवं जनकल्याण के लिए समर्पित सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति को समर्पित है, जिसकी थीम “उत्तर-प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन” रखा गया। राज्यमंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र में सरकार काम कर रही है। उत्तर प्रदेश आज विकास का इंजन बनकर उभरा है, जिसके तहत प्रदेश में समग्र विकास पर हमारा जोर है। उन्होंने बताया कि त्रिदिवसीय जनपदीय विकास मेलों द्वारा पूरे राज्य में सरकारी योजनाओं आधारित प्रदर्शनियों/स्टालों अथवा आयोजित विविध कार्यक्रमों के माध्यम से जनसमूह को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश ने इन आठ वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में तमाम उपलब्धियों हासिल की हैं, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था अब नई ऊंचाई पर है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य सुशासन, सुरक्षा, सेवा और लाभकारी योजनाओं जैसे विषयों पर जनसामान्य का ध्यान केन्द्रित करते हुए अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक जानकारियां एवं लाभ पहुंचाना है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा त्रिदिवसीय महोत्सव में पुनः आज द्वितीय दिवस पर विकास मेले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से जनपद एवं प्रदेश के विकास में किए गए कार्यों को दर्शाया गया है। इन स्टालों के माध्यम से कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़ सकता है। राज्य मंत्री द्वारा जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शनी में लगाए गए स्टॉलों का विस्तृत निरीक्षण किया। और, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के क्रम के अंतर्गत महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्नप्रासन भी कराया। कार्यक्रम में कन्या जन्मोत्सव, स्वागत गीत, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इस दौरान महाकुंभ प्रयागराज एवं उप्र सरकार की आठ वर्ष की यात्रा की दो अलग-अलग लघु फिल्में भी दिखाई गई। अंत में राज्यमंत्री द्वारा बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप तथा अन्य विभिन्न योजनाओं के लाभाथिर्यों को प्रमाण पत्र/स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप चौधरी, विधायक धामपुर अशोक राणा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला अध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष इन्दिरा सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारीगण एवं अन्य विभागीय अधिकारी और जन सामान्य उपस्थित रहे।