टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़देशबिजनौरयुवायूपी

बिजनौर में शुरू हो रहा है युवा उद्यमी प्रोग्राम

Skilling You और जिला प्रशासन मिलकर तैयार करेंगे आत्मनिर्भर युवा

बिजनौर,गोवर्धन मीडिया ब्यूरो। जिले के युवाओं को बिज़नेस और स्टार्टअप की दुनिया से जोड़ने के उद्देश्य से SkillingYou और जिला प्रशासन बिजनौर के सहयोग से युवा उद्यमी प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है।

यह पहल जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर (आईएएस) और मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा के नेतृत्व में संचालित की जा रही है। इसका उद्देश्य युवाओं को न केवल उद्यमिता की व्यावहारिक समझ देना है, बल्कि उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़कर एक सशक्त और टिकाऊ आजीविका की ओर प्रेरित करना भी है।

इस कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सोमवार, 29 जुलाई 2025 से रविवार, 4 अगस्त 2025 तक खुले रहेंगे। इच्छुक युवा SkillingYou मोबाइल ऐप पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और एक अनिवार्य ऑनलाइन बिज़नेस एप्टीट्यूड टेस्ट में भाग लेना होगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है – रजिस्ट्रेशन और टेस्ट दोनों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कार्यक्रम में केवल चयनित प्रतिभागियों को ही प्रवेश मिलेगा। एप्टीट्यूड टेस्ट के माध्यम से युवाओं की बिज़नेस समझ, मार्केट नॉलेज, सीखने की इच्छा, जोखिम उठाने की क्षमता, वित्तीय जागरूकता, और समस्या समाधान कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा।
जो प्रतिभागी इन मानदंडों पर खरे उतरेंगे, उन्हें एक महीने की गहन स्टार्टअप एवं बिज़नेस ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें मार्केटिंग, फाइनेंस, सोशल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लीगल नॉलेज और स्टार्टअप लॉन्चिंग जैसी महत्वपूर्ण दक्षताओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण के उपरांत, SkillingYou और जिला उद्योग केंद्र मिलकर चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से फंडिंग दिलवाने में सहयोग करेंगे। इसके अलावा, बिज़नेस प्लान बनाना, रजिस्ट्रेशन कराना, फाइनेंसिंग जुटाना और प्रैक्टिकल हैंडहोल्डिंग सपोर्ट जैसे सभी ज़रूरी कदमों में भी सहायता प्रदान की जाएगी ताकि प्रतिभागी अपने व्यवसाय को ज़मीन पर उतार सकें।

गौरतलब है कि SkillingYou, जिसे Google और MeitY ने देश के Top 100 Promising Startups में शामिल किया है, अब तक 5 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दे चुका है। अब वह बिजनौर के युवाओं के साथ मिलकर एक नई क्रांति की ओर कदम बढ़ा रहा है।

यह कार्यक्रम न केवल बिजनौर के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि जिले को युवा उद्यमिता के एक सशक्त केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!