
- परीक्षा केंद्र पर की जाएगी कार्यपालक मजिस्ट्रेट की तैनाती
बिजनौर, संवाददाता। जनपद में संचालित 04 राजकीय एवं 21 निजी आईटीआई की अखिल भारतीय व्यावसायिक सी बी टी परीक्षाएं 28 जुलाई 2025 से जनपद में राजकीय आईटीआई बिजनौर में प्रारंभ होंगी जो 22अगस्त 2025 तक चलेंगी।
यह जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई बिजनौर के नोडल प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने बताया कि इस परीक्षा में 4060 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा सुचारु पूर्वक एवं नकल विहीन कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक एवं पुलिस बल की व्यवस्था कर दी गई है। परीक्षा विभागीय नियमानुसार कराए जाने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र पर राजकीय आईटीआई के कार्यदेशक एवं वरिष्ठ अनुदेशक भी तैनात रहेंगे।
नोडल प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त परीक्षार्थी अपने साथ ऑनलाइन निकला हुआ प्रवेशपत्र तथा फोटो युक्त आईडी जैसे आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएंगे। इसके अभाव में उन्हें परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कैलकुलेटर इत्यादि परीक्षा केंद्र पर लाने की अनुमति नहीं होगी।