
बिजनौर, 27 मई। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पावरलिफ्टिंग एवं साइकिलिंग को छोड़कर 29 अन्य खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के अवशेष पदों पर तैनाती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी, बिजनौर ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 08 जून,
2025 तक सेवायोजन पोर्टल (www.sewayojan.up.nic.in) के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। यह पंजीकरण प्रशिक्षक पद हेतु किया जा रहा है, जिसमें चयनित प्रशिक्षकों को मानदेय के आधार पर कार्य करने का अवसर मिलेगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने जिले के योग्य एवं अनुभवी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे नियत तिथि तक पंजीकरण कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।