
मुरादाबाद, 9 जनवरी 2026।
बहुजन समाज पार्टी की मंडल स्तरीय बैठक में एसआईआर (SIR) प्रक्रिया के अंतर्गत मतदाता सूची के प्रकाशन की जानकारी दी गई। बताया गया कि निर्वाचन कार्यालय से मतदाता सूचियां प्राप्त हो चुकी हैं। विधानसभा अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे मतदाता सूची को बूथ स्तर तक पहुंचाकर उसका गहन सत्यापन कराएं। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में छूट गया हो, तो फॉर्म-6 भरवाकर उसका नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें। यह कार्य 6 फरवरी 2026 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए गए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रह जाए।
बैठक में यह भी बताया गया कि 15 जनवरी 2026 को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क, मुरादाबाद में प्रातः 10:00 बजे से मंडल स्तर पर मनाया जाएगा।
कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया। विधानसभा अध्यक्ष निजी वाहनों की सूची तैयार करेंगे। बामसेफ के साथी निगरानी रखेंगे तथा भाईचारा कमेटी के पदाधिकारी अपने-अपने समाज के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग व फ्लेक्स लगाने तथा बूथ वाइज सर्व समाज को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया गया।
अंत में प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए सतर्क रहने और संगठन को मजबूत बनाते हुए एकजुटता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का संदेश दिया गया।



