बिजनौर, 10 जनवरी 2026।
‘मा० सांसद खेल स्पर्धा’ योजना के अंतर्गत जनपद बिजनौर में विभिन्न खेलों की दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिताएं 12 एवं 13 जनवरी 2026 को नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम, बिजनौर में आयोजित होंगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, खेल भवन लखनऊ के निर्देशों एवं जिलाधिकारी महोदया, बिजनौर के आदेश के अनुपालन में कराया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है।
कई खेल विधाओं में होगी प्रतिस्पर्धा
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, कुश्ती एवं फुटबॉल जैसी खेल विधाओं में मुकाबले कराए जाएंगे।
खिलाड़ियों में उत्साह, तैयारियां पूरी
जिला क्रीड़ा अधिकारी के अनुसार प्रतियोगिताओं को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खिलाड़ियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। चयनित खिलाड़ी आगे उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से जनपद में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों से जोड़ने की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



