बिजनौर, 08 जनवरी 2026।
जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या 64/भा०नि०आ०/पत्र/टेर०/30310-111-उ०प्र०/2025 (सम्भाजन) दिनांक 23 दिसंबर 2025 के माध्यम से जनपद बिजनौर की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित मतदेय स्थलों के सम्भाजन संबंधी प्रस्तावों को अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।
इन विधानसभा क्षेत्रों में हुआ सम्भाजन
अनुमोदन प्राप्त विधानसभा क्षेत्रों में 17-नजीबाबाद, 18-नगीना (अजा), 19-बढ़ापुर, 20-धामपुर, 21-नहटौर (अजा), 22-बिजनौर, 23-चाँदपुर एवं 24-नूरपुर शामिल हैं। यह सम्भाजन अधिकतम 1200 मतदाताओं के मानक के आधार पर किया गया है।
अंतिम सूची का प्रकाशन
मैनुअल ऑन पोलिंग स्टेशन (अक्टूबर-2020, संस्करण-2) के अध्याय-13, पैरा-13.3.7 में दिए गए प्रावधानों के अनुरूप तैयार की गई मतदेय स्थलों की सूचियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी 2026 को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-5 के अंतर्गत कर दिया गया है।
यहां कर सकते हैं निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थलों की अंतिम सूची का निरीक्षण कोई भी नागरिक किसी भी कार्य दिवस में
कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी, बिजनौर,
समस्त उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (तहसील कार्यालय) पर जाकर कर सकता है।
इसके अतिरिक्त यह सूची जनपद की आधिकारिक वेबसाइट bijnor-nic.in पर उपलब्ध DEO पोर्टल पर भी देखी जा सकती है।



