
मेरठ, गोवर्धन मीडिया। सफाई कर्मचारी संघ नगर निगम मेरठ के तत्वावधान में सफाई कर्मचारी दिवस पर आयोजित समारोह में बहुजन समाज के अमर सपूत शहीद उधम सिंह और शहीद भूप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संघ कार्यालय पर आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त हुए चार कर्मचारियों को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमर सिंह की उपस्थिति में सम्मानित कर भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर उन्हें माल्यार्पण कर प्रतीक चिह्न, छाता तथा एक सूट प्रदान किया गया।इस अवसर पर सफाई कर्मचारी संघ नगर निगम मेरठ के अध्यक्ष विनेश मनोठिया और महामंत्री बब्बू वेद, उपाध्यक्ष आमित बैहनवाल, समता सैनिक दल के राष्ट्रीय सचेतक अशोक सागर, सुरेश रिछपाल, राजकुमार सिद्धार्थ, प्रमोद चौधरी, मिथुन पार्चा, सुरेंद्र सिलेलान, मंगल भगत, राजकुमार टाक, बालकिशन चूनू, राजकुमार वेद, सुभाष पार्चा, सुशील सिलेलन, दीपक चौधरी समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी साथियों ने सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को उनके स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।