
बिजली, पानी और खाद की किल्लत से जूझ रहा है अन्नदाता
नगीना, संवाददाता। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में खरीफ की फसल की बुआई चल रही है। इस धान की फसल के लिए यूरिया खाद और सिंचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता है। सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली देने और उनकी आय को दुगना करने का वादा किया था। जो आज खोखला साबित हुआ है। किसानों को मुफ्त बिजली देना तो दूर पर्याप्त बिजली आपूर्ति न होने से उन्हे सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है और खाद के लिए भी किसान को दर-दर भटकना पड़ रहा है।
यूरिया खाद के लिए किसान सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर कालाबाजारी के चलते परेशानी का सामना कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्रदेश का अन्नदाता किसान ठगा हुआ महसूस कर रहा है और अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।