बिजनौर। ग्राम रामपुर बकली निवासी करन सिंह सैनी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगरपालिका बिजनौर के अंतर्गत आने वाले गांव रामपुर बकली की मलिन बस्ती के छोटे रास्तों पर सर्किल रेट घटाने की मांग की है। जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में करनसिंह सैनी ने कहा है कि गांव की मलिन गरीब बस्ती में जहाँ दो मीटर तीन मीटर व चार मीटर चौड़े रास्ते हैं व वहां पर न तो पक्की सड़कें हैं, न ही वहाँ पक्की नालियां हैं। वहां पर बिजली की सुविधा भी नहीं है और गरीब बस्ती में वहाँ पर जमीन की बाजारू कीमत लगभग 5000 रुपये से लेकर 7000 रुपये वर्ग मीटर है जब कि मूल्याकंन सूची 2024 के अनुरूप 17500 रुपये वर्ग मीटर है जो कि बहुत अधिक सर्किल रेट है। इस वजह से गरीब बस्ती में रहने वाले लोग बहुत दुखी व परेशान हैं। गरीब आदमी अधिक सर्किल रेट होने के कारण बैनामा नहीं रजिस्टर्ड करवा पाता। मजबूरन 100 रुपये के स्टाम्प पर अन रजिस्टर्ड विक्रय पत्र लिखवाता है जो कि आने वाले समय में झगड़े व मुकदमों का कारण बन सकता है।
करन सिंह ने जिलाधिकारी से अपील की है कि मौके की जाँच कराकर इन मलिन गरीब बस्तियों व छोटे रास्तों का सर्किल रेट कम करवा दें, ताकि गरीब आदमी भी उचित सर्किल रेट पर बैनामा करा सके।