
राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो।
नजीबाबाद। श्री तारा सिंह यादव स्मृति संस्थान नजीबाबाद की ओर से काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पहुंचे कवि व शायरो ने उम्दा कलाम पेश कर खूब वाहवाही लूटी । नजीबाबाद – जलालाबाद रोड़ स्थित लाला मग्घूशरण सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में श्री तारासिंह यादव स्मृति संस्थान नजीबाबाद की ओर से वरिष्ठ कवि व गीतकार राजेंद्र त्यागी, अंतर्राष्ट्रीय शायर मौसूफ अहमद वासिफ, सांध्य दैनिक पब्लिक इमोशन के संपादक डॉ पंकज भारद्वाज, गीत व गजलकार संजीव एकल, कवि प्रदीप डेजी, कवयित्री डॉक्टर वर्षा विशाल को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए वर्ष 2025 “श्री तारा सिंह यादव स्मृति” सम्मान से शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व सभी सम्मानित विभूतियो को पटका, फूलमाला व एक पेन लगाकर संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर आयोजित काव्य गोष्ठी का शुभारंभ कवि कर्मवीर सिंह ने सरस्वती वंदना से किया। वही वरिष्ठ कवि व गीतकार राजेंद्र त्यागी, अंतर्राष्ट्रीय शायर मौसूफ अहमद वासिफ, डॉ पंकज भारद्वाज, संजीव एकल, प्रदीप डेजी, डॉ वर्षा विशाल, शादाब जफर शादाब, अजय जौहरी, नीरज सिंघल, अशोक सविता, डॉ मंजू जौहरी, नीमा शर्मा, डॉ जसवंत सिंह, जय प्रकाश जौली, आलोक त्यागी, विरेंद्र सिंह, सरदार भगीरथ सिंह, नानकदेव, कर्मवीर सिंह, उबैद नजीबाबादी, शहबाज मुल्तानी, राजेश मिश्रा राजू, डॉ बेगराज यादव, डाक्टर प्रमोद कुमार प्रेम आदि ने उम्दा काव्य पाठ कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में वालिया ग्लोबल एकेडमी के प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी, प्रधानाचार्य प्रवीण तोमर, अजय यादव, डॉ अनिल यादव, सविता यादव, रूद्राक्ष यादव, राजीव अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, आचार्य संजीव चौहान, प्रधानाचार्य केशव अबरार सलमानी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू जैन महाविधालय के पूर्व डॉ एल एस बिष्ट ने की व संचालन डॉ प्रमोद कुमार प्रेम ने किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक डॉ बेगराज यादव ने सभी कवि शायरो व अतिथियो का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।