
– विश्व युवा कौशल दिवस पर 18 जुलाई को डीएम जसजीत कौर भी दे चुकी प्रशस्ति पत्र
– तिरूपति व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामी हैं दीपक अग्रवाल
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया ब्यूरो।
तिरुपति व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामी दीपक गर्ग को गोविंदा मॉनिंग क्लब द्वारा भी शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को नेहरू स्टेडियम में सम्मानित किया गया है। “विश्व युवा कौशल दिवस” पर सम्मानित किए गए श्री दीपक का बिजनौर मुख्यालय पर महेंद्रा कंपनी की गाड़ियों का शो रूम, वर्कशॉप सहित औद्योगिक क्षेत्र की अन्य ईकाइयों में योगदान होने के साथ ही वह भारत और राज्य सरकार के आह्वान पर युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण देने और उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराने में बढ़ चढ़कर सहभागिता कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जनपद में उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए हाल ही में जिलाधिकारी बिजनौर जसजीत कौर द्वारा श्री दीपक को प्रशस्ति पत्र दिया गया है। इस उपलक्ष्य में 18 जुलाई 2025 को प्रातः 7ः00 बजे नेहरू स्टेडियम बिजनौर में गोविंदा मॉर्निंग क्लब बिजनौर द्वारा श्री दीपक गर्ग को सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि श्री दीपक आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को अप्रंटिस कराने में बढ़ चढ़कर सहयोग करते हैं। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के आव्हान पर राजकीय आईटीआई में लगने वाले रोजगार मेले में भी उनकी कंपनी हमेशा प्रतिभाग करती है। और, अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने का काम पिछले कई वर्ष से कर रही है। उनके इसी उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम बिजनौर जसजीत कौर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर श्री दीपक गर्ग को सम्मानित किया गया था।
इसी उपलक्ष्य में “विश्व युवा कौशल दिवस” के अवसर पर 18 जुलाई 2025 को प्रातः 7ः00 बजे नेहरू स्टेडियम बिजनौर में गोविंदा मॉर्निंग क्लब बिजनौर द्वारा श्री दीपक गर्ग को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राकेश शर्मा, डा. प्रमोद कुमार, एडवोकेट राजीव चौहान, राकेश कुमार रस्तोगी, इंजीनियर चरण सिंह, इंजीनियर प्रकाश वीर रस्तोगी, आशाराम सिंह, राम मूर्ति गौतम, सचिन भार्गव, गणेश ठाकुर, अशोक कुमार यादव, कमलवीर सिंह, सोरन सिंह परिहार एवं एडवोकेट देव अग्रवाल की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। इस मौके पर आईटीआई बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश शर्मा ने अपेक्षा की है कि भविष्य में भी श्री दीपक गर्ग युवाओं को इसी तरह प्रशिक्षण देने एवं रोजगार दिलाने में सहयोग प्रदान करते रहेंगे।