बिजनौर

‘पेंशनरों को आठवें वेतन आयोग की सुविधाओं का लाभ दिया जाए’

बिजनौर, 04 जून। विकासखंड मोहम्मदपुर के डबाकरा हाल में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उप्र की जनपद बिजनौर शाखा की मासिक बैठक हुई। बैठक में पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ प्रदान करने की मांग उठाई गई।

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष शिवध्यान सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन में 65, 70 एवं 75 वर्ष की आयु में क्रमश: 05 प्रतिशत, 10 प्रतिशत व 15 प्रतिशत की वृद्धि की जाए एवं राशिकरण की कटौती 10 वर्ष से अधिक न की जाए। जिला मंत्री योगेश्वर ने कहा कि संगठन कार्यालय का जीर्णोद्धार कराने के लिए सभी सदस्य अपना अपना अंशदान शीघ्र कोषाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह के पास जमा कर दें। संप्रेक्षक एसके मिश्रा ने बताया कि 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रात: साढ़े पांच बजे बिजनौर के शहनाई बेंक्वेट हाल में आयोजित होगा। उन्होंने सभी सदस्यों से इसमें परिवार सहित भागीदारी करने की अपील की। संरक्षक बलवीर सिंह ने प्रस्ताव रखा कि संगठन के द्विवार्षिक चुनाव में मतदान में शामि होने के लिए न्यूनतम 3 माह की सक्रिय सदस्यता एवं पदाधिकारी बनने या चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम 6 माह की सक्रिय सदस्यता हो। इस प्रस्ताव का सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत होकर समर्थन किया।

इस अवसर पर देशराज सिंह, ब्रजवीर सिंह, रोहिताश सिंह, हरवीर सिंह, ओमपाल सिंह, लेखराम सिंह, अमन सिंह, शमशेर सिंह, ओमवीर सिंह मलिक, राजवीर सिंह, रियाज अहमद, बी आर पाल, महेंद्र सिंह आदि ने विचार रखें। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवध्यान सिंह तथा संचालन योगेश्वर ने किया। बैठक में जयपाल सिंह, टीकम सिंह, सुखदेव सिंह, कल्याण सिंह, शमशेर सिंह, रणवीर सिंह, छोटे सिंह, मुनेश्वर सिंह, आशुतोष शर्मा, कामेश्वरनाथ त्यागी, अजय कुमार, अभय सिंह, अशोक कुमार, सुखबीर सिंह, सुरेश कुमार सिंह, बुद्ध प्रकाश शर्मा, राजकुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!