
– झमाझम बारिश के बीच उत्साह के साथ लगाए गए 400 फलदार एवं छायादार पौधें
हरिद्वार, रोहित सिंह संवाददाता।
पुलिस लाइन रोशनाबाद में एसएसपी हरिद्वार की अगुवाई में बुधवार, 16 जुलाई 2025 को झमाझम बारिश के बीच हर्षाेल्लास के साथ “हरेला पर्व” मनाया गया। इस अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पुलिस लाइन रोशनाबाद में फलदार एवं छायादार 400 पौधे लगाए गए। एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी पुलिस लाइन एवं अन्य कार्यालय में एक-एक पौधा अवश्य लगाए।इस मौके पर एसएसपी श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। पौधारोपण कार्यक्रम में एसएसपी ने कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। क्योंकि, वृक्ष ही हमारी स्वच्छ वातावरण की धरोहर है, जिससे हमारा जीवन चलता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आसपास के अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
हरेला कार्यक्रम के अवसर पर जनपद के सभी थाना कार्यालय परिसर में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय, क्षेत्राधिकारी लक्सर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।