
बिजनौर, 8 जनवरी 2026।
विकास भवन सभागार, बिजनौर में माननीय श्रीमती अवनी सिंह, सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, लखनऊ की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि जनसुनवाई में जिले की लगभग 85 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
20 महिलाओं ने रखीं समस्याएं
महिला जनसुनवाई के दौरान 20 महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र माननीय सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किए। प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए माननीय सदस्य ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए।

जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी सौरभ सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विमल सिंह चौबे, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, डीएमसी रविता राठी, एचईडब्ल्यू आशु सिंह, अनीता, शुभम, महिमा सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने सरकार द्वारा संचालित महिला एवं बाल कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक पात्र महिलाओं और बच्चों को इनका लाभ दिलाए जाने की अपील की। इस अवसर पर सरकारी योजनाओं के पंपलेट भी वितरित किए गए।

जिला अस्पताल व कारागार का निरीक्षण
महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अवनी सिंह द्वारा कार्यक्रम के उपरांत जिला अस्पताल बिजनौर एवं जिला कारागार बिजनौर का निरीक्षण भी किया गया।
अन्नप्राशन व गोद भराई कार्यक्रम आयोजित
जनसुनवाई के साथ-साथ छोटे बच्चों का अन्नप्राशन एवं महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिससे महिलाओं एवं बच्चों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का संदेश दिया गया।



