
बिजनौर।
जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश श्री कपिल देव अग्रवाल ने शनिवार को VB-G RAM G के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में प्रेसवार्ता कर स्थानीय पत्रकारों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।

प्रेसवार्ता का आयोजन 10 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11:45 बजे किया गया, जिसमें प्रभारी मंत्री ने योजना के उद्देश्य, वर्तमान प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शी ढंग से पहुंचे।
प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह, डीसी मनरेगा आर. बी. यादव, डिप्टी कलेक्टर/जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला, उप जिलाधिकारी सदर रितु चौधरी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि VB-G RAM G सहित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से योजनाओं की सही जानकारी आमजन तक पहुंचाना भी प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
प्रेसवार्ता के माध्यम से शासन, प्रशासन और मीडिया के बीच समन्वय को और मजबूत करने का संदेश दिया गया, जिससे जिले में विकास कार्यों को नई गति मिल सके।


