
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नवीनतम आदेश के अनुपालन में राज्य कर्मचारी खेल प्रतियोगिता वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिला स्तरीय सिविल सर्विसेज चयन ट्रायल्स की तिथि में संशोधन किया गया है। अब यह ट्रायल दिनांक 21 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 बजे से नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम, बिजनौर में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी जिला क्रीड़ाधिकारी, बिजनौर द्वारा दी गई।
उन्होंने बताया कि यह चयन ट्रायल राज्य कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास तथा कल्याण को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है, ताकि उनकी विभिन्न खेलों में भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि प्रतिभागियों को सर्वप्रथम फिजि कल टेस्ट में सम्मिलित होना होगा, जिसमें न्यूनतम 14 अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा। इसके उपरांत पात्र खिलाड़ी स्किल टेस्ट में भाग लेंगे। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी अब 25 एवं 26 अगस्त 2025 को स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुरादाबाद में आयोजित मंडल स्तरीय ट्रायल्स में भाग लेंगे। मंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को 03 एवं 04 सितंबर 2025 को होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि केवल सरकारी विभागों में कार्यरत नियमित कर्मचारी ही ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं। परिषद, बोर्ड, नगर निकाय, पंचायत, पुलिस विभाग, एवं अध्यापक/सहायक अध्यापक (स्वायत्तशासी संस्थान) से जुड़े कर्मचारी पात्र नहीं होंगे।
जिला क्रीड़ाधिकारी बिजनौर ने कहा है कि सभी प्रतिभागियों को अपने विभाग से कार्यमुक्ति प्रमाण पत्र के साथ समय से ट्रायल स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है। ट्रायल की अवधि को ड्यूटी अवधि में सम्मिलित किया जाएगा तथा यात्रा भत्ता संबंधित विभाग द्वारा देय होगा।
उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे इच्छुक एवं योग्य कर्मचारियों को ट्रायल्स में प्रतिभाग हेतु प्रेरित करें तथा नियमानुसार कार्यमुक्त करें। उन्होंने कहा है कि खेल ट्रायल्स के संबंध में अधिक जानकारी एवं संबंधित विवरण हेतु हिमांशु (सहायक), जिला खेल कार्यालय, बिजनौर से संपर्क करें।