
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया।
जनपद बिजनौर सेवानिवृत्त कर्मचारी व पेंशनर्स द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वित्त विधेयक 2025 के विरोध में सोमवार, 14 जुलाई 2025 को कलक्ट्रेट में धरना दिया गया। सेवानिवृत्ति कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर हुए इस धरना विरोध प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी जसमीत कौर को प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।धरना प्रदर्शन के दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार को आगाह करते हुए कहा कि फाइनेंसियल बिल 2025 में पेंशनर्स नियमों के बदलाव और अन्य तरीकों से देश के करोड़ कर्मचारियों एवं शिक्षकों के हितों पर कुठराघात किया जा रहा है। इस कुठराघात से यदि किसी भी प्रकार की वित्त हानि पहुंचाने की सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाही की जाती है, तो पेंशनर्स एसोसिएशन लोकतांत्रिक माध्यम से उसका विरोध करने के लिए बाध्य होगा और मूंह तोड़ जबाब देगी।
सभा के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए गए। जिनमें सरकार से मांग की गई है कि वित्त विधेयक 2025 के माध्यम से पेंशनरी नियमों में किए गए बदलाव को शीघ्र निरस्त करें, सरकार द्वारा गठित आठवें वेतन आयोग के गठन की कार्यवाही शीघ्र पूरी करें, राशिकरण की कटौती की अवधि 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष की जाए। कर्मचारियों के लिए पुरानी ओपीएस व्यवस्था लागू की जाए। कोरोना कॉल का 18 माह का डीए एरियर का भुगतान किया जाए। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव ध्यान सिंह और संचालन जिला मंत्री योगेश्वर द्वारा किया गया।
धरना कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में योगेन्द्र पाल सिंह योगी, सुरेन्द्र मलिक, गयूर आशिफ , मास्टर गिरिराज सिंह, इरफानुद्दीन, विनोद कुमार, टीकेश चौधरी, कोमल सिंह ठाकर सिंह आदि शामिल रहे।