
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। नगर के नुमाइश चौराहा पर “विदुर ब्रांड आउटलेट” एवं “विदुर कैफे” का भव्य उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। उन्होंने विदुर ब्रांड के उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि विदुर ब्रांड न केवल उत्पादों की गुणवत्ता का प्रतीक है, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं की मेहनत, हुनर और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। यह मॉडल पूरे प्रदेश में अपनाने योग्य है।विदुर ब्रांड आउटलेट पर ग्रामीण महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित डेढ़ सौ से अधिक विविध उत्पाद जैसे – हनी, अचार, आंवला कैंडी, टेडी बियर, साबुन, मसाले, रागी चिप्स, टोस्ट, जैकेट, सैनिटरी पैड्स, आटा, तेल, गिफ्ट पैक आदि उपलब्ध कराए गए हैं।
वहीं विदुर कैफे जनपद का पहला महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा खोला गया कैफे है, जहाँ ग्राहक नाश्ते और विदुर ब्रांड गंगा शुद्ध जल एवं बिजनौरी जीरा पेय पदार्थों का आनंद ले सकते हैं। यह कैफे ग्रामीण महिलाओं के नेतृत्व में स्व-रोजगार को बढ़ावा देने वाला एक नवीन प्रयास है।इस अवसर पर जिलाधिकारी बिजनौर श्रीमती जसजीत कौर एवं मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके मार्गदर्शन में जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत “विदुर ब्रांड” को विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण, और स्थानीय उत्पादों का विपणन सुनिश्चित करना है।
इस दौरान अन्य गणमान्य अतिथि, महिला समूहों की दीदियाँ, CLF पदाधिकारी, स्वयं सहायता समूह सदस्य, नगर निकाय प्रतिनिधि, व्यापार मंडल पदाधिकारी और आम नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।